adba9e3b 7f0a 468f 9a79 43c9e20b3bdc 1751296615986 KZbt2E

जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने आदिनाथ नगर, जय जवान मार्ग पर अमृतसर हवेली रेस्टोरेंट की 51वीं श्रृंखला का सोमवार को शुभारंभ किया गया। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने रिबन काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री सुरेश सिंह रावत, विजय बैसला, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सांचौरा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। महाराजा कॉलेज के पूर्व छात्रों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अमृतसर हवेली के एमडी रबजीत सिंह और जयपुर श्रृंखला के संचालक अवनीश पवार ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पंजाबी व्यंजनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। रेस्टोरेंट का विशेष आकर्षण 32 इंच का कुलचा है। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर अजीत सिंह, कर्नल जगदीश राव, आईपीएस सत्येंद्र सिंह, एएसपी आदित्य पूनिया, प्रशासनिक अधिकारी बलवंत लिगरी और फिल्म निर्माता एन.के. मित्तल सहित अन्य अतिथियों ने भी शिरकत की।

Leave a Reply