whatsapp image 2025 06 30 at 202617d680c6d6 1751295291 Oac6Pl

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को आहोर रोड स्थित श्री राजेंद्र सूरि कुंदन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में राज्य सरकार की कालीबाई भील मेधावी/देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की शेष 66 स्कूटी का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा- छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल करियर बनाएं तथा अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा करते हुए जालोर जिले का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन करते हुए एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने मिशन हरियालो राजस्थान कार्यक्रम- एक पेड़ मां के नाम के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। कलेक्टर-पूर्व विधायक रहे मौजूद इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, रवि सोलंकी, दशरथ गर्ग, प्राचार्य मोहम्मद इरफान,सहायक आचार्य डॉ. वगताराम चौधरी व पीपाराम रमेश मेघवाल सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं एवं परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You missed