whatsapp image 2025 06 30 at 80229 pm 1751294002 ifjReJ

उदयपुर के बड़ी स्थित नर्सिंग हॉस्टल में यूजी डॉक्टर्स को कमरे आवंटित करने पर नर्सिंग स्टूडेंट विरोध पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि हॉस्टल पूरी तरह से नर्सिंग छात्रों के लिए स्ववित्त योजना के तहत बना है जिसमें पिछले 3 साल से नर्सिंग छात्र निवास कर रहे हैं। इस हॉस्टल में एक साल से टीबी हॉस्पिटल में कार्यरत पीजी रेजिडेंट डॉक्टर भी रह रहे हैं। हॉस्टल में नर्सिंग स्टूडेंट को रखने की मांग पीजी डॉक्टर के यहां रहने के मामले में नर्सिंग स्टूडेंट आरएनटी प्रशासन को पूर्व में सूचना दे चुके हैं। ऐसे में नर्सिंग स्टूडेंट्स के हॉस्टल में यूजी डॉक्टरों को भी रूम आवंटन किया जाना सही नहीं है। इसको लेकर नर्सिंग स्टूडेंट ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। वे हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए डॉक्टर की जगह हॉस्टल में सिर्फ नर्सिंग स्टूडेंट को रखने की मांग करने लगे। उग्र आंदोलन की चेतावनी नर्सिग स्टूडेंट का कहना है कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नर्सिंग और यूजी-पीजी डॉक्टर्स के हॉस्टल की अलग-अलग व्यवस्था करनी चाहिए। दोनों को एक ही हॉस्टल में रखना सही नहीं है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर हमारी मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed