30cbhaskar pg1 0 fb646914 24f4 438b 9b80 02ce13487fc0 large 9sft34

सिटी रिपोर्टर | जयपुर कॉट्योर शो के सीजन-13 का थर्ड लुक लॉन्च सोमवार को हुआ। शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम 11 से 13 जुलाई तक अलंकारा रिसॉर्ट एंड होटल्स, जयपुर में होगा। इसमें 60 से अधिक मॉडल्स रैंप पर डिजाइनर्स के कलेक्शन पेश करेंगे। लुक लॉन्च इवेंट में डिजाइनर जोड़ी प्रियंका और श्वेता गुप्ता ने ‘सब रंग-हर रंग खूबसूरत’ कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में शिफॉन, सिल्क, वेलवेट, जॉरजेट और ब्रोकैड जैसे प्रीमियम फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जो राजस्थानी विरासत की झलक देते हैं। वहीं डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह के ‘इंडो–इतालियानो’ कलेक्शन में भारतीय सहजता और इटैलियन सिलाई परंपरा का मेल देखने को मिला।

Leave a Reply