बीकानेर| इनरव्हील क्लब प्रान्त 305 का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में इनरव्हील की टीम-2025-26 को शपथ दिलाई गई। बिन्दू गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। इस समारोह में अलग-अलग जगह से आईं लगभग 350 सदस्याओं ने भाग लिया जो डिस्ट्रिक्ट 305 के जिलों को मिलाकर बनता है। इस कार्यक्रम में स्थानीय इनरव्हील सदस्याओं के साथ-साथ कोलकाता से आईं ऑल इण्डिया एसोसिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल ने प्रान्तीय चेयरपर्सन को शपथ दिलाई। महिपाल ने कहा कि बीकानेर क्लब 36 साल पुराना क्लब है जिससे पहली बार डिस्ट्रिक्ट में बिंदू गुप्ता डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के रूप चुनी गई हैं। क्लब समाज की ज़रूरतमंद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सेवा प्रकल्प चलाना। गुप्ता ने बताया कि हमारा डिस्ट्रिक्ट 305 है जो राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में फैला है जिसमें कुल 61 क्लब है और सभी क्लब समाज की सेवा हितार्थ कार्य करते हैं। कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ. सविता सिंघल ने बताया कि हमारी क्लब सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशिक्षण वर्कशॉप, रक्तदान, नेत्रदान जागरूकता स्कूल के बच्चों की यूनिफार्म हो शूज हो या पढ़ाई का कोई क्षेत्र हो बीकानेर में अपना कार्य करती है स्टेशन पर बेन्च, वाटरकूलर आदि लगाए जाते हैं।

Leave a Reply

You missed