बीकानेर| संस्कृत भारती बीकानेर शाखा एवं ऋग्वेदीय राका पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय संस्कृत संभाषणम् शिविर का समापन सोमवार को हुआ। शिविर में शिक्षक नरेश सारस्वत ने सहज एवं रोचक शैली में शिक्षण कार्य किया गया। शिक्षण प्रमुख दाऊलाल साध के निर्देशन में पूरे शिविर का संचालन सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जितेन्द्र सोनी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि शंकर सारस्वत ने की। विभाग सह-संयोजक वीरेंद्र मोहन शर्मा एवं ऋग्वेदीय राका पाठशाला के उप-प्राचार्य यज्ञ प्रसाद शर्मा की उपस्थिति रही।