जयपुर | 4 साल के शौर्य माहेश्वरी ने नेपाल में स्केटिंग में 2 गोल्ड मेडल जीते। नेपाल रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और मोरांग डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग एंड स्केटबोर्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11वां नेपाल स्केटिंग टूर्नामेंट दिल्ली पब्लिक स्कूल, विराटनगर, नेपाल में 26 से 29 जून तक आयोजित हुआ। इसमें भारत और नेपाल की टीमों ने हिस्सा लिया। शौर्य माहेश्वरी ने क्वाड कैटेगरी के सिंगल लैप और डबल लैप दोनों में गोल्ड मेडल जीता। शौर्य जयश्री पेरिवाल स्कूल, मालवीय नगर के स्टूडेंट हैं।