111 1751300170 Oh10kn

राजाखेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। ग्राम पंचायत नादौली में आयोजित शिविर में एक लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का समाधान किया गया। ग्राम सामलियापुरा के तीन भाई अमरेश, मनोज और माताप्रसाद पुत्र बिजेन्द्र पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर वर्षों से परेशान थे। आपसी सहमति के बावजूद राजस्व रिकॉर्ड में बंटवारे की प्रक्रिया अधूरी थी। इससे उनके सामने कानूनी और पारिवारिक समस्याएं खड़ी हो रही थीं। शिविर में तीनों भाइयों ने कैंप प्रभारी और उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा के सामने अपनी समस्या रखी। उपखंड अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक और हल्का पटवारी की मदद से सभी दस्तावेजों की जांच की। मौके पर ही सहमति से विभाजन तैयार कर स्वीकृति दी गई। हल्का पटवारी ने विभाजन को ऑनलाइन दर्ज किया और तीनों भाइयों को इसकी प्रति शिविर में ही सौंप दी। वर्षों पुराना विवाद एक दिन में सुलझने से तीनों भाइयों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

You missed