जयपुर | राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर एवं मारवाड़ विवि जोधपुर से जुड़े एवं संबद्धता प्राप्त पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग, एम.एससी नर्सिंग, एमपीएच जैसे पीजी कोर्सेज में सत्र 2025-26 में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इसके अलावा कोर्सेज में मास्टर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ (एमपीएच), मास्टर ऑफ साइंस (रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी) और पीजी डिप्लोमा इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी शामिल है। पीजी डिप्लोमा इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में प्रवेश मेरिट बेसिस पर होगा। ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply