पाली में मवेशियों की टक्कर से घायल होने के हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सोमवार रात का है। बाइक पर पति-पत्नी और उनका बेटा आ रहे थे। बीच रास्ते बाइक मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। जिन्हें देर रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। पाली जिले के माडपुर (देसूरी) निवासी 45 साल का रामनाथ अपनी पत्नी लीला और बेटे महेंद्र के साथ बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान नारलाई से पतराजी गुड़ा रोड के बीच उनकी बाइक के अचानक मवेशी आ गया। अंधेरे के कारण इन्हें एकदम दिखा नहीं और इनकी बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया। हादसे में तीनों के सिर और पैरों में चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे।