whatsapp image 2025 06 23 at 165742 fotor 20250623 1751341958 jMqYob

आगामी दिनों में भारी बारिश होने पर चंबल नदी के पानी में पीलापन मिट्टी अधिक होने से अकेलगढ़ वाटर प्लांट पर पानी में टर्विडीटी के कारण जल शोधन शुद्ध पेयजल उत्पादन क्षमता 25 प्रतिशत तक कम हो गयी है। वही विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शहर के अलग अलग स्थानों पर 3 से 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रकाश वीर ने बताया कि राणा प्रताप सागर व जवाहर सागर डेम से लगातार पानी छोड़े जाने से शहरी जल योजना कोटा के मुख्य जल उत्पादन अकेलगढ़ पर पानी में टर्विडीटी (गन्दलापान) आ गया है, जिससे की पीला व चिकने पानी की आवक हो रही है। जिसके कारण अकेलगढ़ जल शोधन केन्द्र की शुद्ध पेयजल उत्पादन क्षमता 25 प्रतिशत तक कम हो गयी है। उन्होंने बताया कि जब तक पेयजल आपूर्ति सामान्य नहीं होती तब तक सभी जल उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि आगामी पेयजल आपूर्ति के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण करके रखे, जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शहर के इन इलाकों में तीन-चार घंटो की बिजली कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैय्यद चौक, पानी की टंकी, कर्बला, छोटी मस्जिद और आसपास के इलाकों की चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिवपुरा क्षेत्र की 3 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

Leave a Reply

You missed