दौसा जिले में दो दिन बाद एक बार फिर मौसम बदल गया है। यहां बीती रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और अलसुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे मध्यम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सवा घंटे तक रुक-रुक कर लगातार जारी रहा। इसके बाद सुबह साढे 8 बजे एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले भर में मध्यम तो कहीं तेज बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आसमान में छाए घने बादलों को देखकर अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। बारिश के साथ तापमान में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश के चलते आगामी सात दिन तापमान स्थिर बना रह सकता है।