1001168405 1751340902 DtC6Fc

सवाई माधोपुर में मंगलवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। यहां सुबह नगर परिषद क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। यहां ह्यूमिडिटी लेवल 80 तक पहुंच गया था। सवाई माधोपुर पिछले चार-पांच दिन‌ से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था। जिसके बाद‌ यहां बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान लोग आवश्यक काम होने पर घर से बाहर छाता लेकर निकले।
सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में तापमान‌ स्थिर बना रहा। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार (1 जुलाई) को बारिश‌ का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग की ओर से बारिश‌ येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के लिए पिछले तीन-चार दिन से लगातार येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के तहत यहां हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है, लेकिन सवाई माधोपुर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक होती हुई नहीं दिख रही है। इससे पहले सोमवार रात को यहां आसमान में बादल छाए रहे। 5 रेनगेज सेंटर पर औसत 1.2 औसत बारिश
सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में 1.2 MM औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां 20 में से 5 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई‌ है। सवाई माधोपुर के 5 रेनगेज सेंटर पर हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में सवाई माधोपुर के ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर बारिश नहीं हुई। यहां केवल 4 रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 00 MM मानसरोवर पर 00 MM, देवपुरा पर 00 MM, पांचोलास पर 00 MM, खंडार 01 MM, मोरासागर 00 MM, भाड़ौती 00 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन 00 MM, सवाई माधोपुर तहसील 00 MM, खंडार तहसील 03 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 00 MM, बामनवास तहसील 00 MM, मलारना डूंगर तहसील 01 MM, बौंली तहसील 00 MM, मित्रपुरा तहसील 00 MM, गंगापुर सिटी 00 MM, वजीरपुर तहसील 04 MM, तलावड़ा तहसील 16 MM, बरनाला तहसील 00 MM और भांवरा उपतहसील में 00 MM बारिश दर्ज हुई है।

Leave a Reply

You missed