1000114730 1751344683 E0m5Kh

सीकर में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। ऐसे में सीकर में बादलों की आवाजाही रहने के बीच उमस भी बढ़ी है। हालांकि सीकर में अब 4 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उमस भी रहेगी। आज सुबह से सीकर में बादल छाए हुए हैं। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.5 और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था। आज सीकर में न्यूनतम तापमान में करीब 5.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल अगले 3 से 4 दिन सीकर में बादलों की आवाजाही रहने से उमस रहेगी। शेखावटी एरिया में इस दौरान सामान्य दर्जे की बारिश भी हो सकती है। सीकर में पिछले 24 घंटे के दौरान केवल रामगढ़ शेखावाटी में 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने 4 जुलाई तक सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 6 जुलाई तक मानसून ज्यादा सक्रिय रहने का अनुमान है। इस बीच यदि मौसम में कोई नया सिस्टम एक्टिव होता है तो बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी भी होगी।

Leave a Reply

You missed