b11d1f81 1c92 441b 8d79 a64e739f628a1751347930223 1751348604 z7f9Ng

करौली में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। सुबह 4 बजे से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है। आसमान में काले घने बादल छाए रहे ​हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। जगर बांध में सर्वाधिक 68 मिमी, हिंडौन में 55 मिमी और मंडरायल में 44 मिमी वर्षा दर्ज की गई। करौली में 42 मिमी, पांचना बांध में 33 मिमी, टोडाभीम में 18 मिमी, नादौती में 13 मिमी, श्रीमहावीरजी में 10 मिमी और सपोटरा में 1 मिमी बारिश हुई। इस मानसून सत्र में अब तक करौली में सर्वाधिक 326 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले में कुल औसत बारिश 232.2 मिलीमीटर हो चुकी है। मानसून सत्र में बारिश का सामान्य औसत 596 मिमी है। बारिश से किसानों को फसलों के लिए फायदा मिलेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मानसून के और सक्रिय होने की संभावना जताई है। विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे थे, लेकिन उमस के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पाई थी।

Leave a Reply

You missed