1001167816 1751347764 PECh8k

सवाई माधोपुर में पेयजल किल्लत की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते जलदाय विभाग ने टीम का गठन किया है। यह टीम नगर परिषद क्षेत्र में लगातार पेयजल किल्लत का समाधान करने के प्रयास क रही है। जिसके लिए चलते टीम लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर वाटर प्रेशर और वाटर क्वालिटी चेक कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह जलदाय विभाग की टीम पुराने शहर में पहुंची और निरीक्षण किया। जलदाय विभाग के AEN बीएस मीणा ने बताया कि पुराने शहर के रामद्वारा नीम चौकी, हरिजन बस्ती, गुर्जर मोहल्ला, खंडार मोहल्ला, पटवा गली, रैगर मोहल्ला, अंसारी मोहल्ले सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जलदाय विभाग की टीम पहुंची। यहां पहुंचकर टीम ने वाटर प्रेशर और वाटर क्वालिटी की जांच की। जांच के दौरान यहां वाटर प्रेशर और वाटर क्वालिटी सही पाई गई।
AEN मीणा ने बताया कि आगामी समय में भी टीम की ओर से शहर जलापूर्ति की जांच की जाएगी। वहीं जिन इलाकों में पेयजल किल्लत की शिकायत है वहां वॉटर प्रेशर चेक किया जाएगा। जिसके शिकायत का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed