जयपुर से 4 शहरों के लिए पांच नई फ्लाइट मंगलवार से शुरू हुई है। वहीं एयरपोर्ट पर लागू नोटम के समय में भी बदलाव किया गया है। इधर, जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को स्पाइस जेट एयरलाइंस की सुबह 5 बजे पुणे जाने वाली फ्लाइट को आखरी वक्त पर रद्द कर दिया गया। वहीं दुबई फ्लाइट भी अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा है। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 1077 सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर पुणे एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पुणे एयरपोर्ट पहुंचती थी। इसके लिए सुबह 4 से ही पैसेंजर जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन, संचालन कारणों के चलते स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट को रद्द करने की घोषणा की। इसके साथ ही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 57 जिसे सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। वह फ्लाइट भी अब तक उड़ान नहीं भर पाई। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा। नोटम के समय में हुआ बदलाव जयपुर एयरपोर्ट पर आज फ्लाइट शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता, पुणे और सूरत के लिए पांच नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर लागू नोटम के समय को भी बदल दिया गया है जिसके बाद अब दोपहर ढाई से शाम 4:30 बजे तक सिर्फ 2 घंटे के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लागू रहेगा। इसके बाद अब हर दिन जयपुर एयरपोर्ट से कुल 59 फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed