केंद्र सरकार के वित्त सेवा विभाग के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर पर त्रैमासिक देशव्यापी वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है और पात्र नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ना है। अभियान के प्रमुख घटकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत वर्तमान निष्क्रिय बैंक खातों का फिर से सत्यापन, जिन लोगों के बैंक खाते नही हैं, उनके नए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन को बढ़ावा देना शामिल है। हर ग्राम पंचायत में एक बार विशेष शिविर
अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक बार विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इनका आयोजन मुख्य रूप से शनिवार को जिलाधिकारियों के नेतृत्व में अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) के समन्वय से किया जाएगा। जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) से समन्वय कर विस्तृत शिविर कार्यक्रम तैयार करें। इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक स्थान, आधारभूत सुविधाएँ और मानव संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। राज्य सरकार की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए नागरिक अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, बैंक शाखा या जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।