2981cb05 4634 413f b79a 4f0933b7ceeb1751364669293 1751366417

बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुए विवाद में घायल हुए उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी महेंद्र सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। युवक के घायल होने पर कोटा में इलाज चल रहा था। तालेड़ा एसएचओ अजित बागडोलिया के अनुसार बरूधन में निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के बीच बिजली बोर्ड पर मोबाइल चार्जिंग को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान साथी मजदूरों ने लकड़ी के फट्टे से महेंद्र सिंह के सिर पर वार कर दिया। घायल महेंद्र सिंह को पहले बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी से आए मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई चंद्रपाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply