बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुए विवाद में घायल हुए उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी महेंद्र सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। युवक के घायल होने पर कोटा में इलाज चल रहा था। तालेड़ा एसएचओ अजित बागडोलिया के अनुसार बरूधन में निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के बीच बिजली बोर्ड पर मोबाइल चार्जिंग को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान साथी मजदूरों ने लकड़ी के फट्टे से महेंद्र सिंह के सिर पर वार कर दिया। घायल महेंद्र सिंह को पहले बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी से आए मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई चंद्रपाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।