धौलपुर के गुलाब बाग चौराहे पर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कासगंज मनियां निवासी प्रीतम (42) अपनी बेटी दीपिका (14) को जिला अस्पताल से चेकअप करवाकर लौट रहे थे। ट्रैफिक पॉइंट पर तेज रफ्तार से आ रहे चंबल की अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल योगेंद्र और कॉन्स्टेबल अनिल कपासिया ने टेंपो से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दीपिका की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस टीम हादसे के बाद फरार हुए ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply