श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जा रही रोडवेज बस में मंगलवार को एक कंडक्टर द्वारा यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया। परिचालक विक्रम सिंह शराब के नशे में था और टिकट वितरण में अनियमितताएं कर रहा था। हनुमानगढ़ टाउन के रहने वाले सूरजदास ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ श्रीगंगानगर बस स्टैंड से सवार हुए थे। टिकट के लिए उन्होंने कंडक्टर को 500 रुपए दिए। कंडक्टर ने टिकट पर 150 रुपए बकाया लिखकर दे दिया। जब सूरजदास ने प्रति टिकट किराया पूछा तो कंडक्टर ने उनकी जाति पूछते हुए उनका टी-शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। यात्रियों का आरोप है कि कंडक्टर ने महिला यात्रियों से भी अभद्र व्यवहार किया। मामला बढ़ने पर यात्रियों ने लालगढ़ पुलिस थाने के सामने बस रुकवाई। पुलिस ने यात्रियों को हनुमानगढ़ थाने में शिकायत करने की सलाह दी। हनुमानगढ़ जंक्शन पर रोडवेज डिपो में पहुंचने पर अधिकारियों ने जांच की। जांच में पाया गया कि कंडक्टर ने किसी भी यात्री को सही तरीके से टिकट नहीं दिया था। कुछ यात्रियों से अधिक किराया वसूला गया था तो कुछ से कम। यात्रियों ने मांग की है कि कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में जाति के आधार पर भेदभाव न हो। जांच में पाई गई अनियमितताएं रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक हामिद अली ने बताया कि उनके पास शिकायत आई कि गाड़ी में अनियमितता है। इस पर मौके पर पहुंचकर गाड़ी को रुकवाकर चैक किया। अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जांच में यह पता चला कि कुछ सवारियों को तो टिकट दी गई, जबकि कुछ को नहीं दी गई। कंडक्टर विक्रम सिंह की ओर से नशे का सेवन करने की शिकायत भी मिली। इसकी पुष्टि के लिए कंडक्टर का मेडिकल करवाया जा रहा है। हनुमानगढ़ डिपो का प्रयास है कि यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा दोनों मिले।