टोंक में देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर का 51वां जन्मदिन मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सादगी से मनाया। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर रक्तदान करने समेत कई समाजसेवा के कार्य किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनियारा और देवली में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 134 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
दोनों जगह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया। इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों को फल बांटकर पौधारोपण भी किया। हालांकि इस मौके पर खुद MLA राजेंद्र गुर्जर दोनों ही जगह मौजूद नहीं थे। वे जरूरी कार्य होने से आज सुबह जयपुर चले गए थे। उनियारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री पाल के बालाजी, कामधेनू सहित दोनों गोशालाओं,अलीगढ़ तथा देवली शहर में गौ माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया। वहीं उनियारा शहर, अलीगढ़,ककोड़,बनेठा,सोप, देवली शहर,नगरफोर्ट,नासिरदा,दूनी सहित ग्रामीण अंचलों में कई जगहों पर विधायक के जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया। इसके बाद उनियारा के सरकारी अस्पताल में तथा कच्ची बस्ती,अशोकनगर में लोगों को फल वितरित किए गए। वहीं इसके बाद सीएचसी उनियारा व देवली शहर में ग्वाला समाज के तत्वाधान में गणेश रोड़ ग्वाला समाज धर्मशाला में बल्ड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उनियारा में 74 व देवली में 60 यूनिट रक्तदान किय गया। भाजपा टीम द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं व लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए। उनियारा शिविर में रक्त संग्रहण राजकीय सआदत अस्पताल टोंक की टीम द्वारा किया गया। इसमें डॉ. योगेश अग्रवाल,नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र चौधरी,पूरणमल साहू सहित अन्य चिकित्सा कार्मिक मौजूद रहें। वहीं देवली शहर में केशव ब्लड संग्रहण सेंटर देवली द्वारा किया गया।
विधायक के समर्थकों ने निवाई,सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी सहित अन्य जगहों पर भी जन्मदिन के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया। इस दौरान उनियारा में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष लोदी,डॉ.रविंद्र खींची, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, नगरपालिका चेयरमैन मोनिका गुर्जर तथा देवली में प्रधान बनवारी लाल जाट, नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, ग्वाला समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनीष ग्वाला आदि उपस्थित रहें।
