डूंगरपुर के सागवाड़ा में शादी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो दलालों को गिरफ्तार किया है। मामला 14 जनवरी का है, जब वासुदेव पाटीदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के प्रकाश नाई ने उनकी शादी करवाने के लिए 4 लाख रुपए मांगे थे। 23 फरवरी को प्रकाश ने वासुदेव की शादी बड़ौदा की रहने वाली सीमा प्रजापति से करवाई। वासुदेव ने 2 लाख रुपए कल्पना के खाते में जमा कराए और 2 लाख रुपए नकद दिए। साथ ही दुल्हन के लिए सोने की नथ, चांदी की पायजेब और सोने का मंगलसूत्र भी दिया। शादी के दो-तीन दिन बाद सीमा अपने मायके बड़ौदा चली गई। 16 दिन बाद वापस आकर वह सारे जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अहमदाबाद से दो दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कल्पना (48) निवासी राखो, बांसवाड़ा और प्रकाश चंद्र (54) निवासी कोकापुर, सागवाड़ा शामिल हैं। जांच में पता चला कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें दुल्हन और दोनों दलाल शामिल थे।