सवाई माधोपुर में बारिश का दौर जारी है। यहां बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी देखी गई। यहां करीब 15 से 20 मिनट तक बारिश हुई। इससे पहले यहां मंगलवार सुबह से दोपहर तक बारिश हुई। जिसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया। इस दौरान सवाई माधोपुर में आसमान में बादल छाए रहे। 20 रेनगेज सेंटर पर 14.7MM औसत बारिश सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में 14.7 MM औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां 20 में से 19 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी तीन चार दिन में सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। सवाई माधोपुर के 20 रेनगेज सेंटर 294MM बारिश दर्ज पिछले 24 घंटे (मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक) में सवाई माधोपुर के ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज हुई। यहां 20 में से केवल एक रेनगेज सेंटर ढील बांध पर बारिश नहीं हुई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 00 MM मानसरोवर पर 07 MM, देवपुरा पर 02 MM, पांचोलास पर 05 MM, खंडार 40 MM, मोरासागर 22 MM, भाड़ौती 16 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन 13 MM, सवाई माधोपुर तहसील 13 MM, खंडार तहसील 43 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 04 MM, बामनवास तहसील 13 MM, मलारना डूंगर तहसील 13 MM, बौंली तहसील 05 MM, मित्रपुरा तहसील 04 MM, गंगापुर सिटी 16 MM, वजीरपुर तहसील 35 MM, तलावड़ा तहसील 15 MM, बरनाला तहसील 16 MM और भांवरा उपतहसील में 12 MM बारिश दर्ज हुई है।