शहर के डकनिया स्टेशन के पास सूर्य नगर में एक कॉलोनी के अंदर बिजली के खंभे में करंट आ गया। करंट की चपेट में एक गोवंशीय पशु की मौत हो गई। कॉलोनी निवासी राजू कुमार ने बताया कि देर रात तेज बारिश होने से कॉलोनी की सड़क पर पानी भर गया। मकान के बाहर लगे बिजली के खंभे से अचानक करंट आने लगा। सुबह के समय कॉलोनी से निकल रही हमारी गोवंशीय पशु खंबे के पास से होकर गुजरी जिसकी करंट लगने से वहीं मौत हो गई। हमने बिजली विभाग में शिकायत दी 1 घंटे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे विद्युत लाइन बंद करवाई। खंभे के ऊपर से गुजर रहे तार खुले हुए थे जिस वजह से करंट आया। बिजली बंद करने के बाद गाय को हटाया गया। बड़ा हादसा होने से टला राजू कुमार ने बताया कि कॉलोनी में बड़ा हादसा भी हो सकता था। सुबह के समय कॉलोनी में पानी भरा हुआ था अच्छा हुआ कि कोई भी कॉलोनी वासी यहां से नहीं गुजरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली विभाग की लापरवाही से तार खुले हुए थे जिस वजह से बिजली के खंभे में करंट आने लगा बारिश के मौसम में बिजली विभाग वालों को इन तारों को पैक करना चाहिए था। तीन दिन पहले भी बिजली विभाग में करंट आने की शिकायत की थी लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया आज एक पशु की मौत हो गई।