whatsappvideo2025 07 02at93247am ezgifcom resize 1751429779 jv4gqG

कोटा में देर रात तेज बारिश हुई। आज सुबह से बादल छाए हुए है और रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने कोटा सहित 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया है। लोगो को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली। जिले के मोड़क कस्बे में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। चौसला रोड़ व ईदगाह के पास सड़क पर 50-60 घरों में पानी भर गया है। सरकारी स्कूल, हॉस्पिटल व पुलिस चौकी के बाहर भी कमोबेश यही हालत है। बैराज के 5 गेट खोले चंबल के बांधों में हो रही पानी की आवक के चलते कोटा बैराज के 5 गेट खोले गए हैं। करीब 75,186 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही। बैराज के 4 गेट 15-15 फीट व 1 गेट 5 फीट खोला गया है। कोटा बैराज की क्षमता 854 फीट है। वर्तमान में 852.80 फीट भराव है। जवाहर सागर से 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। देर रात हुई झमाझम बारिश देर रात 11 बजे से कोटा में झमाझम बारिश हुई। करीब 1 घंटे की बारिश में कई इलाकों में सड़क में पानी भर गया। रामपुरा इलाके की गलियों में दरिया बहने की तस्वीरें सामने आई। इधर सीएडी कॉलोनी में कई सरकारी क्वाटर्स के बाहर बारिश का पानी भर गया। चेंबर ओवर फ्लो होने से कई क्वाटर्स में पानी भर गया। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्वाटर्स में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन को शिकायत दे रखी है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

Leave a Reply