whatsapp image 2025 07 01 at 210639 1 fotor 202507 1751437376 WWbyBU

कार में अवैध डोडा-पोस्त ले जा रहे एक तस्कर को सांगड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। नाकाबंदी के दौरान कार की चेकिंग में सीट के नीचे छिपाया गया 17 किलो 900 ग्राम डोडा-पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त ले जाते महेन्द्र सिंह (29) को गिरफ्तार किया। सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन सपोलिया के तहत अवैध मादक पदार्थ जब्त कर कार को भी जब्त किया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महेंद्र सिंह से तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ शुरू की। कार में ले जा रहा था डोडा-पोस्त SHO बाबूराम ने बताया- महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन सपोलिया’ नाम से अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस थाना सांगड़ ने नाकाबंदी कर सांकड़ा थाना निवासी महेंन्द्र सिंह को कार लेकर आते देखा। उसकी गाडी की तलाशी लेने पर गाडी में सीट के नीचे छिपाया करीब 17 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। NDPS एक्ट में मामला दर्ज डोडा पोस्त जब्त कर परिवहन में इस्तेमाल की जा रही कार नम्बर भी जब्त की गई। पूछताछ के बाद उसको NDPS एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस थाना सांगड़ में मामला दर्ज किया गया। अब डोडा-पोस्त को लेकर महेंद्र सिंह से पूछताछ जारी है। महेंद्र सिंह को पकड़ने में सांगड़ थाना पुलिस प्रभारी बाबूराम, ASI आसूराम, कॉन्स्टेबल सुरेश चन्द्र, राण सिंह, सुभाष मीणा और सुखराम मीणा शामिल रहे।

Leave a Reply