जाखड़ांवाली से हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित सेमनाले का पुल मंगलवार रात 8 बजे टूट गया। यह पुल जाखड़ांवाली पुलिस चौकी से एक किलोमीटर की दूरी पर था। पुल टूटने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। अब यात्रियों को जाखड़ांवाली से भैरूसरी, चक 6 एचएलएम और चौहिलांवाली होकर जाना पड़ रहा है। इस वैकल्पिक मार्ग से दूरी 8 किलोमीटर से बढ़कर 20 किलोमीटर हो गई है। यह पुल सिंचाई विभाग वृत्त सूरतगढ़ का है और तीन साल पहले ही बना था। स्टेट हाईवे बनने के बाद से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई थी। यह नोहर से बीकानेर और संगरिया से बीकानेर का मुख्य मार्ग था। ग्रामीणों के अनुसार, सेमनाले में बारिश के पानी की अधिक मात्रा के कारण कटाव से पुल टूट गया। बड़ोपल पंप हाउस से कई दिनों से पानी का उठाव नहीं हो रहा था। सात मीटर चौड़े इस पुल के टूटने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेरिकेडिंग कर दी है।