प्रतापगढ़ के हथुनिया थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रही एक महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया। जिससे महिला अचेत होकर नीचे गिर गई। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार खेत से घर लौट रही अंगुरबाला मीणा (30) को किसी जहरीले जीव ने काट लिया। परिजन बेहोश अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उपचार के दौरान अंगुरबाला की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि अंगुरबाला के पति चम्पालाल मीणा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के दो बच्चे हैं – एक 8 वर्ष का और दूसरा 12 वर्ष का।