1000131956 1751445835 KJ1rmB

खंडेला इलाके की ढाणी सीताराम वाली, बरसिंहपुरा रोड में पीने के पानी की समस्या को लेकर बुधवार को नगर पालिका ऑफिस में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर आक्रोश जताया और नगर पालिकाध्यक्ष नाथूराम को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया- ढाणी सीतारामवाली में जलदाय विभाग की ओर से पहले नलकूप के जरिए पानी की व्यवस्था की गई थी। अब पानी सूख जाने से क्षेत्र में पानी का संकट पैदा हो गया है। महिलाओं ने कहा- कई दिनों से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मजबूरन नगर पालिका ऑफिस पर धरना दिया। नगर पालिकाध्यक्ष नाथूराम ने प्रदर्शनकारियों को दो दिन में पानी की टंकियां स्थापित कर टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू करने का ठोस आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रदीप कुमार बोचलिया, अंकिता वर्मा, पुष्पा देवी, जमुना मीणा, कुमावत प्रियंका, मौसम जांगिड़, प्रिया कुमावत, सीमा देवी, अनीता देवी, गुंजन सोनी, पूजा सैनी, संतोष शर्मा, वैष्णो देवी, सरला देवी, रांची देवी सहित सैकंडों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply