बॉलीवुड फिल्म मर्डरबाद में झीलों की नगरी उदयपुर के नकुल रोशन सहदेव लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग जयपुर और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हुई है। फिल्म 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए नकुल उदयपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने फिल्म से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। साथ ही मुंबई में 18 साल के संघर्ष, असफलता और सफलता के अनुभव बताए। उदयपुर मूल के नकुल रोशन सहदेव ने बताया- लीड रोल में उनकी यह पहली फिल्म है। एसीजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। प्रस्तुतकर्ता रिलायंस एंटरटेनमेंट है। फिल्म में एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल और छायांकन बिनोद प्रधान का है। फिल्म में नकुल के साथ कनिका कपूर, मनीष चौधरी, शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, सलोनी बत्रा और रवीना शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। नकुल का जन्म और पालन-पोषण उदयपुर में हुआ। उन्होंने सेंट पॉल स्कूल से पढ़ाई की है।