जोधपुर में बीएसएनएल के सुभाष नगर स्थित कार्यालय के एसडीओ लीलकरण चारण (42) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के समय वे ऑफिस में ड्यूटी पर थे, तभी उनकी तबीयत सही नहीं लगने की बात कही, तो स्टाफ उन्हें हॉस्पिटल ले गए, लेकिन एम्स हॉस्पिटल डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीएसएनएल में चारण के साथी कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को लीलकरण चारण ड्यूटी पर थे और अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास उन्होंने पसीना आने, जी मचलाने व चक्कर महसूस होने की बात कहते हुए सहकर्मी से उन्हें घर छोड़ने को कहा। इस पर सहकर्मी उन्हें निजी गाड़ी में बिठाकर पहले बीपी चेक कराने का आग्रह करते हुए ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित नियो किड्स हॉस्पिटल ले गए। यहां हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचते ही लीलकरण अचानक ही निढाल होकर मुर्छित हो गए। डॉक्टर्स ने उन्हें CPR सहित प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत एम्स रेफर किया। वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्वस्थ जीवनशैली के बावजूद अचानक मौत! चारण के परिवारजनों के अनुसार, उनकी कोई पूर्व मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। वे नियमित रूप से जिम जाते थे और शारीरिक कसरत करते थे। ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक आने को लेकर परिवार व सहकर्मी भी हैरत और सदमे में हैं। पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार लीलकरण चारण के पिता महादान भांडू चारणान के निवासी हैं और एईएन डिस्कॉम शेरगढ़ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और दो बेटियां हैं। चारण के निधन की खबर सुनते ही परिजन और ऑफिस स्टाफ गमगीन हो गए। कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply