a9e2476a cde6 49d5 8e7e da0500f5e160 1751449016670 vcjJCE

प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने काली बाई भील मेधावी छात्रा और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 283 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की। यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा चल रहा है। यह पखवाड़ा 9 जुलाई तक चलेगा। इसी के तहत मेधावी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने बताया कि 2022 से स्कूटी वितरण कार्यक्रम रुका हुआ था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सभी बाधाएं दूर की गईं। मीणा ने कहा कि इस प्रोत्साहन योजना से अन्य बालिकाएं भी पढ़ाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेंगी। कलेक्टर ने छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply