d61d7774 e7d5 4350 b582 c3dcb08edaa51751447870713 1751455895 02Ie5F

धौलपुर में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने शहर का दौरा किया। उन्होंने छीतरिया ताल का निरीक्षण किया और जल निकासी की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता गुमान सिंह को नियमित निगरानी के निर्देश दिए। कच्चे नालों को अवरोध मुक्त रखने और नियमित जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा। मचकुंड रोड, पुराने कोर्ट परिसर और हुंडावाल रोड तक के प्रमुख नालों की जेसीबी से सफाई के आदेश दिए। अवरुद्ध स्थानों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को जलभराव से आमजन को होने वाली परेशानी को रोकने के लिए समन्वय बनाकर काम करने को कहा। आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा और तहसीलदार अल्का सक्सेना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply