धौलपुर में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने महिला चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. वीना गोयल, डॉ. रेनू अग्रवाल और डॉ. चित्रा बंसल को चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. वीना गोयल ने चिकित्सा क्षेत्र के अपने अनुभव साझा किए। डॉ. रेनू अग्रवाल ने कॉलेज से लेकर वर्तमान तक की अपनी यात्रा का वर्णन किया। डॉ. चित्रा बंसल ने अपने निजी जीवन में चिकित्सक साथियों के सहयोग के बारे में बताया। सोसाइटी की अध्यक्ष शोभना बोहरा ने चिकित्सकों को पटुका और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। सचिव मृदुला जैन ने चिकित्सकों की समाज में सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में नीलम बोहरा, रचना सरीन, लिली बोहरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply