फ्रेंच-केरेबियन संगीत के अंतरराष्ट्रीय सितारे डेविड वॉल्टर्स अपने इंडिया टूर के अंतिम पड़ाव पर जयपुर आ रहे हैं। 5 जुलाई को डिग्गी पैलेस में होने जा रहे इस भव्य म्यूजिक कॉन्सर्ट में वे अपने चर्चित एल्बम ‘सोल ट्रॉपिकल’ की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में अफ्रो-केरेबियन रिदम, भारतीय शास्त्रीय और राजस्थान के लोक संगीत का अद्भुत संगम देखने-सुनने को मिलेगा। यह प्रस्तुति फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और एलायंस फ्रांसेसे नेटवर्क इन इंडिया द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और यह अंतरराष्ट्रीय ‘फेट डे ला म्यूजिक’ फेस्टिवल के तहत इंडिया टूर का हिस्सा है। वॉल्टर्स ने इससे पूर्व दिल्ली, भोपाल, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में सफलतापूर्वक प्रस्तुतियां दी हैं। अब जयपुर में यह टूर अपने चरम पर पहुंचने जा रहा है। इस खास शाम में वॉल्टर्स मंच साझा करेंगे भारत की दो प्रमुख शास्त्रीय कलाकारों के साथ – डॉ. शिवा व्यास, जो अपने सितार वादन से श्रोताओं को मोहेंगी और डॉ. प्रिया तिवाड़ी, जो तबले की लयकारी से माहौल में ऊर्जा भरेंगी। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लोक कलाकार ममता सपेरा की दमदार बीटबॉक्स और मोरचंग प्रस्तुति होगी, जो दर्शकों को संगीत के एक नए रंग से परिचित कराएगी। डेविड वॉल्टर्स ने इस प्रस्तुति को लेकर कहा कि यह संगीत सिर्फ सुनने के लिए नहीं है, बल्कि इसे महसूस किया जाता है। ‘सोल ट्रॉपिकल’ नाचने, जीवन से जुड़ने और दुखों के बीच भी खुशी तलाशने की कोशिश है।” कॉन्सर्ट का उद्देश्य इंडो-फ्रेंच कल्चरल डायलॉग को सशक्त बनाना और संगीत के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ना है।शाम 7 बजे से शुरू होने वाला यह आयोजन जयपुरवासियों के लिए एक यादगार सांगीतिक अनुभव साबित होगा।