बूंदी के नैनवां तहसील स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सुन्थली तक पहुंचने का रास्ता कीचड़ और गंदे पानी से भरा हुआ है। ग्राम पंचायत सुवानिया में स्थित इस स्कूल के छात्रों को रोजाना इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। मई 2022 में हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने स्कूल में समग्र शिक्षा योजना के तहत तीन कमरों का निर्माण करवाया था। उसी दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने जिला प्रमुख बूंदी से मुख्य सड़क से स्कूल तक सीसी रोड बनवाने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा करवाई थी। दो साल बीतने के बाद भी सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स को अब भी कीचड़ और गंदगी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। सरपंच, प्रधान और ब्लॉक विकास अधिकारी नैनवां को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। जिला प्रशासन से भी मदद मांगी गई है। स्कूल प्रशासन ने भी समय-समय पर लिखित शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।