whatsappvideo2025 07 02at175500c3022aec ezgifcom o 1751459683 koSO0s

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में अलकनंदा नदी में बस गिरने वाले हादसे में सूरत रहने वाली उदयपुर की मयूरी सोनी का शव भी आज मिल गया। इससे पहले मयूरी के पिता का शव मिला था और उसकी बहन मौली अब भी लापता है। इस हादसे में ये सातवीं मौत है। हादसे के बाद से पांच जने अब भी लापता है। रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में बुधवार को गुमशुदा लोगों की खोज के दौरान सूरत रहने वाली उदयपुर के गोगुंदा मूल की मयूरी सोनी (24) का शव श्रीनगर डैम क्षेत्र, कीर्तिनगर (जनपद टिहरी गढ़वाल) में बरामद हुआ। शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई। मृतक ललित सोनी की छोटी बेटी और मयुरी की बहन मोली सोनी का शव अभी तक नहीं मिला है। पिता ललित सोनी का शव रविवार शाम को मिला था और यहां उनका अंतिम संस्कार गोगुंदा में ही किया गया। इन सात की मौत हो चुकी
हादसे में अब तक सात जनों की मौत हो चुकी है। इसमें एक्सीडेंट में उदयपुर के संजय सोनी, उनकी पत्नी चेतना सोनी, मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी (42), गौरी सोनी, (41) और सूरत निवासी ड्रिमी (17) की मौत हुई। इसके अलावा सूरत रहने वाले उदयपुर के गोगुंदा निवासी ललित सोनी और उनकी बेटी मयुरी सोनी की भी मौत हुई है। हादसे में सिरोही के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में सीनियर मैनेजर भी घायल हुई। ट्रक की टक्कर से बस नदी में गिर गई थी
दरअसल, 26 जून को राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के 20 लोग उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा पर गए थे। केदारनाथ से बद्रीनाथ के रास्ते में उनकी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बस अलकनंदा नदी में गिर गई। बस सवार ये 5 अब भी लापता

Leave a Reply