959d143f 3d66 4fa3 9a33 443f6adec3861751456322235 1751460710 K0l8Ej

सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला गांव के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। घायलों में पाली जिले के बिरामी निवासी रमेश पुत्र केनाराम, मंजू पत्नी धनाराम, रमेश पुत्र दुर्गाराम, सत्तू पत्नी रमेश और डिंपल पुत्री रमेश शामिल हैं। परिवार कार से सुमेरपुर से पालनपुर (गुजरात) जा रहा था। स्वरूपगंज से आगे भुजेला गांव के पास कार की ट्रक से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पहले प्राथमिक इलाज दिया गया। इसके बाद स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। रोहिड़ा पुलिस ने मौके का मुआयना किया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी भी ली।

Leave a Reply