5b67f59c 6be1 490a 8264 d732d0ab49b51751456951394 1751461266

झालावाड़ में एसपी ऋचा तोमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिले के चयनित सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों के साथ कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आगामी मोहर्रम, कावड़ यात्रा, गुरु पूर्णिमा और सावन माह को देखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर जोर दिया गया। एसपी ने सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट न डालने की हिदायत दी। उन्होंने लोगों से आपसी मेल-जोल बढ़ाने का आग्रह किया। खेतों में फसल बोने के समय भूमि संबंधी विवादों को आपसी समझाइश से सुलझाने की सलाह दी गई। साइबर अपराध से बचाव और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर भी चर्चा हुई। यातायात नियमों की पालना, हेलमेट का उपयोग और नियंत्रित गति में वाहन चलाने पर जोर दिया गया। वर्षा ऋतु में बांधों पर पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई। मीटिंग में एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह भी मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों ने जिला पुलिस की वर्तमान कार्य प्रणाली की सराहना की।

Leave a Reply