12e5363a 72cf 4076 abb2 a9cbb5357a1b1751459077667 1751462123 8EogC0

बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में सालपुरा मार्ग पर राख से भरे ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भीलवाड़ा नीचा के निवासी मुकेश मीना और सुरेश मीना के रूप में हुई है। हादसे में दोनों युवक ट्रोले के नीचे दब गए। टक्कर के बाद ट्रोला बेकाबू होकर खेत में पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से ट्रोले के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाला गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 51 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर एसडीएम, डीएसपी और थानाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।

Leave a Reply