सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने रामन्नाथ उर्फ प्रमोद पुत्र शिव भरोसी योगी निवासी खनपुरिया हाल मऊ थाना मांगरोल जिला बांरा को बांरा से गिरफ्तार किया है। एक साल चल रहा था फरार मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 04 जुलाई 2024 को रामसिंह (32) पुत्र छोटू लाल गुर्जर निवासी टोंक रोड खेरदा थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि मेरी बाईक 18 जून 2024 को सुबह 10.49 बजे के बाद को मानटाउन जेईएन आफिस विधुत विभाग के आगे से चोरी हो गई है। जिसे रमण नाथ उर्फ प्रमोद (20) पुत्र शिव भरोसी योगी जाति नाथ उम्र 20 साल निवासी निवासी खानपुरिया हाल मऊ थाना मांगरोल जिला बारा ले गया। SP ममता गुप्ता के निर्देशन में ASP रामकुमार कस्वां सवाई माधोपुर व CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में सुनील कुमार गुप्ता थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के SP ममता गुप्ता के निर्देशन में ASP रामकुमार कस्वां सवाई माधोपुर व CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में सुनील कुमार गुप्ता थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने हैड कॉन्स्टेबल रामचरण ने मयटीम आरोपी रमण नाथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी रमण नाथ उर्फ प्रमोद उर्फ मौत शातिर वाहन चोर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी और लूट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।