dhfgjf 1751460249 os5ySL

जयपुर में गाली-गलौच की बात को लेकर एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने उसकी हत्या के लिए देसी कट्‌टे से गोली दागी। जान से मारने की धमकी देकर फरार दोनों हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। सोडाला थाना पुलिस फिलहाल अरेस्ट दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी गौरव मेहरा उर्फ गौरव कश्यप (26) पुत्र विनोद मेहरा निवासी गोविन्दपुरी रांकडी सोडाला और हनी जन्डेल (18) पुत्र मुकेश कुमार जन्डेल निवासी पंचवटी कॉलोनी सोडाला को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध देसी कट्टा, खाली कारतूस और वारदात में यूज बाइक जब्त की है। 28 जून को लक्ष्मी नगर राकडी सोडाला निवासी हितेन्द्र सिंह (25) की हत्या का प्रयास किया गया था। रात करीब 11:30 बजे गाली-गलौच की बात को लेकर आरोपी गौरव और हनी जन्डेल ने उसके ऊपर फायरिंग की। गोली पास से निकल जाने के चलते हितेन्द्र सिंह बाल-बाल बच गया। जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर दोनों आरोपियों के छिपने के ठिकानों पर दबिश देकर धर-दबोचा।

Leave a Reply