पुलिस से बचने के लिए हथियारों को जंगलों और खेतों में गड्ढे खोदकर विदेशी हथियार छिपाता। जरूरत पड़ने पर इन्हें निकालकर अपने ग्राहकों तक पहुंचाता था। इंग्लैंड, जॉर्डन और अमेरिका में निर्मित पिस्टल और गन सप्लाई करता। बदमाश को राजस्थान AGTF और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को झाबुआ (मध्यप्रदेश ) से गिरफ्तार किया है। बदमाश के खिलाफ पहले से ही 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी 2 साल तक दुबई भी रह चुका है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। विदेशी निर्मित हथियार मिले
प्रतापगढ़ SP विनीत बंसल ने बताया- प्रतापगढ़ पुलिस और एजीटीएफ ने झाबुआ के थांदला क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने सलमान के ठिकानों और आसपास के जंगलों में गड्ढों से हथियार बरामद किए। जिसमें तीन रिवॉल्वर, 9 देसी-विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक पंप एक्शन गन, एक 22 बोर राइफल और 1860 जिंदा कारतूस शामिल हैं। विनीत बंसल ने बताया-बरामद हथियारों में इंग्लैंड, जॉर्डन और अमेरिका निर्मित पिस्टल और गन मिली हैं। इस पर पुलिस गिरोह के इंटरनेशनल कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है। सलमान पहले भी नागदा (मध्यप्रदेश) में अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह प्रतापगढ़ जेल में भी रह चुका है। 2 साल पहले दुबई भाग गया था आरोपी
विनीत बंसल ने बताया-सलमान 2 साल पहले दुबई भाग गया था। कुछ ही समय पहले वापस लौटने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया। पुलिस को आशंका है कि वह नशा तस्करों और हत्यारों को हथियार सप्लाई करता था। मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में उसका नेटवर्क था। सप्लाई करने वाला था हथियारों की खेप
SP बंसल ने बताया-प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने माना है कि हथियारों की यह खेप वह जल्द ही सप्लाई करने वाला था। सलमान पर करीब 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री, गैंग संबंधी वारदातें शामिल हैं। आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश के वांछित अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था और पुलिस से बचने के लिए हथियारों को जंगलों और खेतों में गड्ढे खोदकर छिपा देता था।

Leave a Reply