fcce86de 8e6f 41d2 93dd 0bae6c28658e 1751461002603 8P1ql3

बयाना में हन्तरा-वैर-वल्लभगढ़-कलसाड़ा से रीझवास तक बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण के लिए प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। तहसीलदार अंकुर जैन के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने गांव मांगरैन और कलसाड़ा में अतिक्रमण हटाया। आरएसआरडीसी द्वारा कराए जा रहे इस सड़क निर्माण में जेसीबी मशीन से करीब एक दर्जन पक्के मकानों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। पुलिस बल की मौजूदगी से स्थिति शांतिपूर्ण रही। आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक आर.के. अरोड़ा ने जिला प्रशासन को बताया था कि बारिश से पहले सड़क का निर्माण पूरा करना आवश्यक है। तहसीलदार ने ग्रामीणों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर ये कार्रवाई की गई। तहसीलदार अंकुर जैन ने बताया कि प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस की अनदेखी के बाद ये कदम उठाया गया। अब सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और काम में कोई बाधा नहीं रहेगी।

Leave a Reply