pali01 1751430440 Gv9FyF

पाली में छिपकली गिरी दाल खाने से 10 लोग घबरा गए। बीमार न पड़ जाए इस आशंका के चलते सभी उपचार के लिए रात को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर को सारी बता बताई। गनीमत रही कि एक बच्चे को उल्टी होने की शिकायत थी, बाकी सभी की हालत ठीक थी। ऐसे में सभी लोगों ने राहत की सांस ली और वापस घर चले गए। दाल में मरी हुई छिपकली निकली थी
श्रवण सिंह ने बताया कि वे भीलवाड़ा जिले के बदनौर के रहने वाले है और पाली के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करते है। हमेशा की तरह मंगलवार देर शाम को सभी 10 लोगों के लिए फैक्ट्री में बने कमरे में महिलाओं ने रोटी और चने की दाल बनाई। रात करीब साढ़े नौ बजे सभी खाना खा रहे थे। एक-एक सभी ने दाल ले ली थी। तब दूसरी बार महिला ने दाल डालने के लिए बर्तन में चम्मच डाला तो उन्हें दाल में छिपकली मरी हुई नजर आई। उसे तुरंत बाहर निकाला। छिपकली गिरी हुई दाल खाने से राहत को किसी की तबीयत न खराब हो जाए इसलिए बच्चों, महिलाओं सहित सभी 10 लोग पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे जिन्होंने दाल खाई थी। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने सभी की तबीयत ठीक बताई और किसी तरह का खतरा नहीं बताया। बस 12 साल के छगन को दो-तीन बार उल्टी हुई, लेकिन उसकी हालत भी ठीक है। डॉक्टर उपचार लेने के बाद सभी आश्वसन हो गए और वापस देर रात हॉस्पिटल से अपने घर गए।

Leave a Reply