gjhggjgjgj 1751438546 c0gAe0

जयपुर में बिजनेसमैन के सुसाइड का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन ने अपनी कार में बैठकर जहर खा लिया। सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा। वीडियो में उधार दिए माल के रुपए के बदले मिल रही धमकियों से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही। मामला श्याम नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SI धर्मेन्द्र कुमार ने बताया- वैशाली के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी मनमोहन (54) पुत्र गोपाल तोषनीवाल ने सुसाइड किया है। उनकी चांदपोल बाजार के मिश्रराजाजी के रास्ते स्थित अग्रवाल मार्केट में संदीप एजेंसी के नाम से फर्म है। वह पिछले करीब 20 साल से चायपत्ती का बिजनेस कर रहे थे। पिछले कई सालों से चौधरी टी ट्रेडर्स के ऑनर नाथूराम चौधरी उधार माल ले रहे थे। नाथूराम चौधरी ने करीब 10-11 लाख रुपए का माल बिजनेसमैन मनमोहन ने उधार लेकर रकम नहीं चुकाई थी। 5 महीने से मिल रही थी धमकियां
पिछले 5 महीने से उधार दिए माल के रुपए नहीं मिलने पर बिजनेसमैन मनमोहन परेशान चल रहे थे। नाथूराम चौधरी और उसके बेटे से उधारी मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। अवसाद में आने पर पति मनमोहन ने परिवार के पूछने पर नाथूराम के उधारी के रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी और उल्टा सीधा जबाव देने के बारे में बताया था। 28 जून की रात मनमोहन अपनी वैगेनार कार से श्याम नगर के विशिष्ट मार्ग पर स्थित नाथूराम के घर आया। उधारी मांगने पर दोनों आरोपी बाप-बेटे ने बिजनेसमैन मनमोहन को धमकी दी। वीडियो भेज किया कॉल
रुपए देने से मना कर जान से मारने की मनमोहन को धमकी दी गई। रात करीब 8:30 बजे नाथूराम के घर के बाहर कार में बैठकर सुसाइड करने के लिए मनमोहन ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद मनमोहन ने अपना वीडियो बनाकर दोस्त संजय को वॉट्सऐप पर भेजा। वीडियो भेजने के साथ ही कॉल कर सुसाइड करने के बारे में बताया। उधार दिए माल के रुपयों के बदल मिल रही धमकियां से परेशान होने के चलते जहर खाकर सुसाइड करने के बारे में बताया। दोस्त ने भेजी पुलिस
समझाइश करने के साथ ही दोस्त संजय ने तुरंत श्याम नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बेहोशी की हालत में मिले मनमोहन को संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मनमोहन की देर रात मौत हो गई। मृतक मनमोहन की पत्नी प्रियंका तोषनीवाल ने नाथूराम चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply