4d61c94f 4335 4cd3 b60b 06bf571ca0f0 1751465272702 OLnn5X

जयपुर स्थित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रोग्राम के 12वें बैच का उद्घाटन किया। इस बैच में 6 राज्यों से कुल 19 शोधार्थी शामिल हुए हैं। इनमें 30 प्रतिशत से अधिक महिला शोधार्थी हैं। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पी आर सोडानी ने उद्घाटन भाषण में कार्यक्रम प्रबंधन और नीति निर्माण में शोध के महत्व पर जोर दिया। समारोह में विभागीय शोध समितियों के अध्यक्ष और विभिन्न विद्यालयों के डीन उपस्थित रहे। डॉ. हिमाद्री सिन्हा, डॉ. अनूप खन्ना, डॉ. विनोद कुमार एसवी और डॉ. सौरभ कुमार ने शोधार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। नए बैच के शोधार्थी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं। ये सभी स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व बैंक, यूनिसेफ, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, आईक्यूवीआईए, एचसीएल फाउंडेशन और इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज जैसे प्रतिष्ठित संगठनों से जुड़े हैं। कार्यक्रम का समापन पीएचडी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. काजल सितलानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply