cm an om 1751465871 VhHd4O

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7 जुलाई को कोटा दौरे पर आएंगे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगोद में सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ करेंगे।अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को कार्यक्रम में पोषण किट वितरित किए जाएंगे।आयोजन सांगोद स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में होगा। इस दौरान सीएम भजनलाल, पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत् चल रहे शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर शुरु हो रहे अभियान को लेकर भाजपा नगर मण्डल की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अभियान को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ने नगर मण्डल पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्षों जिम्मेदारियां दी। इधर भाजपा कनवास मण्डल की बैठक बुधवार को दत्तात्रेय साधना आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

Leave a Reply