उदयपुर| मौसमी बीमारियों के खात्मे के लिए राज्य स्तर से निरीक्षण के लिए बुधवार को एंटोमोलॉजिस्ट (कीट विज्ञानी) अरुण शर्मा उदयपुर आए, विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। शर्मा के साथ उदयपुर से एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सत्य नारायण वैष्णव, दाड़म दास वैष्णव और सतीश भी रहे। टीम ने मावली क्षेत्र में चंदेसरा में रायजी का गुड़ा, लकड़वास, झामर कोटड़ा क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन किया। टीम ने एंटोमोलॉजिकल सर्विलांस और आईआरएस स्प्रे की गुणवत्ता की जांच की। इसकी रिपोर्ट जयपुर मुख्यालय को भेजी गई है।